Table of Contents
Toggleअगर न होता चाँद रात में
1. अगर न होता चाँद रात में का short questions
१. हमें रात में दिशा कौन दिखता है ?
उत्तर :-हमें रात में दिशा चाँद दिखता है l
२ . सूरज क्या करता है ?
उत्तर :-सूरज दिन को सोने सा चमकता है l
३.नदियाँ क्या कम करती है ?
उत्तर :- नदियाँ जग की प्यास बुझती है l
४.संसार में हरियाली कौन फैलाता है ?
उत्तर :- संसार में हरियाली पेड़ -पोधे फैलाते है l
५.आकाश में इन्द्रधनुष कौन बनता है ?
उत्तर :-आकाश में इन्द्रधनुष बदल बनाते है l
६ . इस कविता के कवि का नाम क्या है ?
उत्तर :-इस कविता के कवि का नाम बालस्वरूप राही है l
2. अगर न होता चाँद रात में का short questions
१. सूरज किस तरह दिन को चमकाता है ?
उत्तर :-सूरज सोने सा दिन को चमकाता है l
२.पेड़ हमारी कौन कौन सी भलाई करता है ?
उत्तर :-पेड़ हमे फल ,फूल ,लकड़ी ,ऑक्सीजन ,छाया अदि दे कर भलाई करता है l
३.बदल धरती पर क्या बरसते है ?
उत्तर :-बदल धरती पर जल बरसते है l
४ .हम कहने का अर्थ क्या है ? हम का सम्बन्ध किससे है ?
उत्तर :-हम कहने का अर्थ है हम सब देश के लोग l हम का सम्बन्ध देश वासियों से है l
५. सूरज ,चाँद ,नदियाँ ,और पेड़ सभी हमारी सहायता किस तरह करते हैं ?
उत्तर :-सूरज दिन को सोने से चमका कर ,चाँद रह दिखा कर , नदियाँ प्यास बुझा कर ,पेड़ हरयाली फैला कर हमारी सहता करता है l
3.” अगर न होता चाँद रात में”का fill in the blanks
१ .सूरज दिन को सोने जेसा चमकता है l
२. नदियाँ हमारी प्यास बुझती है l
३.झरनों का पानी मीठा होता है l
४ .नभ में इन्द्रधनुष दिखाई देता है l
4.अगर न होता चाँद रात में”का सही /गलत
१२. सही कथन के सामने (√) और गलत के सामने (x) का चिह्न लगाओ।
१.सूरज गर्मी नही देता है l ( x )
२. चन्द्रमा सूरज की रौशनी से चमकता है l ( √ )
३.नदियाँ हमारी प्यास नही बुझती है l ( x )
४ .पेड़ पोधों के कारण धरती पर हरियाली है l ( √ )
पेड़ हमे फल ,फूल ,लकड़ी ,ऑक्सीजन ,छाया अदि दे कर भलाई करता है l
हम कहने का अर्थ है हम सब देश के लोग l हम का सम्बन्ध देश वासियों से है l
सूरज दिन को सोने से चमका कर ,चाँद रह दिखा कर , नदियाँ प्यास बुझा कर ,पेड़ हरयाली फैला कर हमारी सहता करता है l
notice :”अगर न होता चाँद रात में “पाठ class -4 का है। इस article लिखने के लिए हमने west bengal sylabus के पाठबहार पुस्तक का help लिए। हमारा उद्देश्य केवल छात्रों को शिक्षित करना है। Google से गुजारिश है हमारे post को रैंक करे और छात्रों को शिक्षित करने में हमारी मदद करे।