Table of Contents
Toggle.पंडित रामनरेश त्रिपाठी
उत्तर:- इस कविता के कवि पंडित रामनरेश त्रिपाठी हैं ।
२.कविता में किस देश का उल्लेख है ?
उत्तर :-कविता में भारत देश का उल्लेख है ।
३.इस कविता में भारत की किन विशेषताओ का उल्लेख किया गया है ।
उत्तर :-इस कविता मैं भारत की प्राकृतिक विशेषताओ का उल्लेख किया गया है ।
४.भारत के चरणों को कौन धोता है ? इसका मुकुट किसे बताया गया है ?
उत्तर :-भारत के चरणों को रत्नेश धोता है । इसका मुकुट हिमालय को बताया गया है ।
5. भारत के सेवक सपूतो की संख्या कितनी है ?
उत्तर :- भारत के सेवक सपूतो की संखिया अनेक है ।
वह देश कौन सा है ? पाठ का निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर अपने भाषा में लिखो
२.१. भारत एक आनन्दमय देश किस प्रकार है?
२.३. भारत की धरती में कौन से अनन्त धन गड़े हैं?
उत्तर :-भारत की धरती में अनेक प्रकार के अनन्त धन गड़े हैं जेसे लोहा ,कोयला ,तम्बा और सोना अदि ।
२.४. भारत के प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में क्या कहा गया है?
उत्तर :-भारत के प्राकृतिक सौंदर्य मन -मोहिनी है । जहाँ एक तरफ उत्तर की दिशा में हिमालय पर्वत हैं ,वहीं दक्षिण में हिन्द महासगर । चारो तरफ हरयाली ही हरयाली है ये सब मिलकर भारत के प्राकृतिक सौंदर्य को मनमोहिनी बनाता हैं ।
२.५. भारत ने पृथ्वी के निवासियों को किस प्रकार जगाया ?
उत्तर :-भारत ने पिथ्वी निवासी को शिक्षित करके जगाया ।
२.६. इस कविता का सार अपने शब्दों में लिखो।
उत्तर :-“वह देश कौन सा है?” कविता “पंडित रामनरेश त्रिपाठी “ने लिखा है ।इस कविता में कवि भारत देश की प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन करते हुए कहते है कि भारत के प्राकृतिक सौंदर्य मन -मोहिनी है । जहाँ एक तरफ उत्तर की दिशा में हिमालय पर्वत हैं ,वहीं दक्षिण में हिन्द महासगर ।
चारो तरफ हरयाली ही हरयाली है ये सब मिलकर भारत के प्राकृतिक सौंदर्य को मनमोहिनी बनाता हैं ।भारत देश स्वर्ग जैसा है । यहाँ नदियाँ सुधा की धरा बाहा रही है । भारत के सीचे हुए खेत सलोने लग रहे हैं । भारत के आंगन में रसिले फल और नाज मेवे बसे है । फूलो के सुगंध से दिन रात हस रहें हैं ।
मैदान ,गिरी ,वनों के कारण देश आनंदमय प्रतीत होता है ।भारत ने पिथ्वी निवासी को शिक्षित किया सुधार और भाईचारे का सन्देश दिया है ।
२.७. तुम्हें भारत की क्या-क्या चीजें लुभाती है?
उत्तर :-हमें भारत की नदी ,पर्वत ,पहाड़ ,संस्कृति और भाईचारा अदि लुभाती है ।
वह देश कौन सा है ? पाठ का कविता की पंक्तियों को पूरा करो।
३.१. सुख स्वर्ग-सा जहाँ है, वह देश कौन-सा है?
३.२. जिसके चरण निरंतर रत्नेश धो रहा है,
३.३. दिन-रात हँस रहे हैं, वह देश कौन-सा है?
३.४. जिसके अनंत धन से धरती भरी पड़ी है,
३.५. पृथ्वी निवासियों को जिसने प्रथम जगाया ।
उत्तर :-रत एक प्राचीन और महान सभ्यता वाला देश है।यह विविधताओं से भरा हुआ है, जिसमें विभिन्न भाषाएं, संस्कृतियाँ और धर्म शामिल हैं।
भारत की राजधानी नई दिल्ली है और इसकी राष्ट्रीय भाषा हिंदी है।
यहां ताजमहल जैसी विश्व धरोहरें और प्राकृतिक सौंदर्य के कई स्थल मौजूद हैं।
भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।
यहां की कृषि अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है, और भारत एक प्रमुख खाद्यान्न उत्पादक देश है।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां लोगों को अपने विचार स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने का अधिकार है।
यहां की शिक्षा, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है।
भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ है, और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है, जो देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है।