Table of Contents
Toggleदो भाई
– मुंशी प्रेमचंद
दो भाई का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)
(क) कलावती के कितने बेटे थे?
(i) एक
(ii) दो ✅
(iii) तीन
(ख) कलावती के बेटों के नाम क्या थे?
(i) माधव और जाधव
(ii) माधव और राघव
(iii) माधव और केदार ✅
(ग) कलावती की दोनों बहुओं का नाम क्या था?
(i) गीता और सीता
(ii) चम्पा और श्यामा ✅
(iii) इनमें से कोई नहीं
(घ) केदार क्या पढ़ रहे थे?
(i) गीता
(ii) रामायण
(iii) महाभारत ✅
(ङ) केदार की बुद्धि कैसी थी?
(i) सुस्त
(ii) चुस्त ✅
(iii) इनमें से कोई नहीं
दो भाई का लघुत्तरीय प्रश्न
(क) माधव और केदार में बड़ा भाई कौन था?
उत्तर :- केदार बड़ा भाई था।
(ख) माधव के कितने पुत्र एवं पुत्रियाँ थीं?
उत्तर :- माधव के चार पुत्र और चार पुत्री थी।
(ग) माधव को किसकी लालसा थी?
उत्तर :- माधव को धन और संपत्ति की लालसा थी।
(घ) केदार को किसकी अभिलाषा थी?
उत्तर :- केदार को संतान की अभिलाषा थी।
(ङ) बेचारी चम्पा को चूल्हे में जलना और चक्की में क्यों पिसना पड़ता था?
उत्तर :-श्यामा अपनी बच्चो को सवारने सुधरने में लगे रहती ,इसलिए बेचारी चम्पा को चूल्हे में जलना और चक्की में पिसना पड़ता था l
दो भाई का बोधमूलक प्रश्न
(क) कलावती का स्वभाव कैसा था?
उत्तर :- कलावती एक दयालु, सहनशील और परिवार को एकजुट रखने वाली महिला थी।
(ख) कलावती के दोनों बेटे वैमनस्य के शिकार कैसे हो गए?
उत्तर :- धन और लालच के कारण दोनों भाइयों में मनमुटाव बढ़ता गया, जिससे वे एक-दूसरे के प्रति ईर्ष्या करने लगे।
(ग) माधव एवं केदार की पत्नियाँ कैसी थीं?
उत्तर :-केदार की पत्नी चतुर और महत्वाकांक्षी थी, जबकि माधव की पत्नी सरल और परिश्रमी थी।
(घ) माधव को केदार ने किस एवज में पैसे दिए?
उत्तर :- केदार ने माधव को माकन गिरवी रख कर पैसे दिए।
(ङ) केदार के व्यवहार से कलावती दुःखी क्यों थी?
उत्तर :- केदार चाहता तो बिना माकन गिरवी रखे अपने छोटे भाई माधव को पैसे दे सकता था l लेकिन केदार ने साहूकार का बहाना करके खुद माकन गिरवी रख कर पैसे दिया । इस लिए कलावती दुःखी थी ।
(च) “हृदय चाहे रोये, पर होंठ हँसते रहें” कहने से क्या तात्पर्य है?
उत्तर :- इसका अर्थ है कि जीवन में कितनी भी कठिनाइयाँ आएं, हमें धैर्य और संयम बनाए रखना चाहिए।
दो भाई का विचार और कल्पना
(क) भाई-भाई के बीच कैसा व्यवहार होना चाहिए?
उत्तर :- भाइयों को आपस में प्रेम और सौहार्द बनाए रखना चाहिए, ताकि वे सुख-दुःख में एक-दूसरे का साथ दें।
(ख) क्या आप ऐसे किसी परिवार को जानते हैं जिनका जीवन इन दोनों भाइयों से मेल खाता हो?
उत्तर :- हाँ, कई परिवारों में भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद होते हैं, लेकिन आपसी प्रेम से इन्हें सुलझाया जा सकता है।
दो भाई का भाषा-बोध
(क) पाठ में आए पाँच संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण शब्द
- संज्ञा: कलावती, माधव, केदार, चम्पा, श्यामा
- सर्वनाम: वह, वे, इसका, उसका, उनका
- विशेषण: बड़ा, छोटा, चतुर, सरल, परिश्रमी
(ख) पर्यायवाची शब्द
- प्रसन्न – हर्षित, आनंदित, खुश
- मुरझाया – कुम्हलाया, फीका, उदास
- अभिलाषा – इच्छा, लालसा, आकांक्षा
- छोटा – लघु, कनिष्ठ, नन्हा
- भाई – सगा, बंधु, भ्राता
notice :दो भाई कहानी मुंशी प्रेम चन्द्र ने लिखा है। इस article लिखने के लिए हमने west bengal sylabus के साहित्य मेला पुस्तक का help लिए। हमारा उद्देश्य केवल छात्रों को शिक्षित करना है। Google से गुजारिश है हमारे post को रैंक करे और छात्रों को शिक्षित करने में हमारी मदद करे।